चंडीगढ़ क़ल्ब के लिये नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया हुई शुरू
चंडीगढ़, राखी: भाजपा नेता देवेन्द्र बबला के बेटे परमवीर, नॉमिनेटेड पार्षद डॉ बेदी के बेटे डॉ विक्रम बेदी, कराफेड के चैरयमैन हितेश पूरी के बेटे, सहित शहर के जाने माने टैक्स कंसल्टेंट के बेटे रचित गोयल से चुनाव चर्चा में है। चंडीगढ़, शहर के प्रतिष्ठित क्लबों में शुमार चंडीगढ़ क्लब के चुनाव 16 नवंबर को होने जा रहे हैं। इस संबंधी नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है , रचित गोयल व देवेंद्र बबला के बेटे ने आज एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए नामांकन दाखिल किया है। चंडीगढ़ क्लब के मौजूदा प्रधान संदीप साहनी हैं। यह क्लब शहर के सबसे पुराने बड़े क्लब के नाम से मशहूर है। इस क्लब के मौजूदा सदस्यों की संख्या करीब साढ़े 6 हजार है। इनमें शहर के बड़े व्यावसायी, ब्यूरोक्रेट, राजनेता से लेकर बड़े अधिकारी शामिल हैं। गौरतलब है कि एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए प्रतिष्ठित युवाओं की होड़ के कारण यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। भाजपा नेता देवेन्द्र बबला के बेटे, नॉमिनेटेड पार्षद डॉ बेदी के बेटे डॉ विक्रम बेदी, कराफेड के चैरयमैन हितेश पूरी के बेटे ,सहित शहर के जाने माने टैक्स कंसल्टेंट के बेटे रचित गोयल से चुनाव चर्चा में है।