सीआरपीएफ इंटर सेक्टर गोल्फ प्रतियोगिता–2024 पर विशेष स्मारिका जारी की 

पंचकूला, राखी : केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पंचकूला गोल्फ क्लब में चल रही तीन दिवसीय इंटर सेक्टर गोल्फ प्रतियोगिता-2024 में सीआरपीएफ के अलग–अलग सेक्टर्स से कुल 33 खिलाडी भाग ले रहे हैं व प्रतियोगिता के दौरान टीम श्रेणी और व्यक्तिगत श्रेणी मे स्पर्धाएं आयोजित की जा रहीं हैं। व्यक्तिगत स्पर्धा में अलग-अलग श्रेणियों मे कुल 7 पुरस्कारों का प्रावधान किया गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिनेश उनियाल, आईजीपी, पश्चिमोत्तर सेक्टर, सीआरपीएफ ने गत रोज किया था। आज भी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा चरम पर रही और सभी प्रतिभागी अपनी क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में देश के विभिन्न हिस्सों जैसे जम्मू-कश्मीर, असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली से सीआरपीएफ के पुरुष एवं महिला अधिकारी भाग ले रहे हैं। ये सभी अधिकारी अलग-अलग संस्थानों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में बल के चिकित्सा एवं तकनीकी क्षेत्र के खिलाड़ी भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। दिनेश उनियाल ने आज इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने के लिए एक विशेष स्मारिका का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि स्मारिका में अधिकारियों द्वारा लिखे गये ज्ञानवर्धक लेख और वरिष्ठ अधिकारियों के प्रेरक संदेश शामिल है, जो प्रतिभागियों के लिए एक स्मृति चिन्ह के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कहा कि टूर्नामेंट सीआरपीएफ के अपने कर्मियों के बीच शारीरिक स्वास्थ्य और अनुशासन को बढ़ावा देने के प्रति समर्पण दर्शाता है। यह न केवल अधिकारयों के लिए अपनी खेल के कौशल दिखाने  का एक मंच है बल्कि बल के विभिन्न क्षेत्रों में आपसी संबंधों को मजबूत करने का अवसर भी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *