श्री दुर्गा माता मंदिर में नव वर्ष का पहला ऐतवार श्री पौणाहारी के नाम का आयोजन

बाबा जी तेरे मंदराँ दा नज़ारा…

चण्डीगढ़, राखी : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेक्टर 41-ए स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में नव वर्ष का पहला ऐतवार श्री बाबा बालक नाथ जी के नाम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने बाबा बालक नाथ जी का गुणगान किया और हर्षोल्लास के साथ आयोजन का आनंद लिया। बाबा का गुणगान गायक कलाकारों मंजीत जसवाल, एनएस कौंडल व सतपाल कौंडल ने भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान उन्होंने बाबा जी की प्रसिद्ध भेंटें, जैसे बाबा जी तेरे मंदराँ दा नज़ारा, बाबा जी तेरे कुंडलू बाल, मेले जाना पैनाहारी दे, मोर सवारी करदे ओ, और माए नी माए प्रस्तुत की, जिनसे भक्तों का मन मोह लिया। इस मौके पर मनोहर लाल, जीवन कुमार, देस राज चौधरी, जसवीर ठाकुर व पृथी सिंह प्रजापति आदि भी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप हिमाचली धाम का नज़ारा लिया। इस अवसर पर हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा सभा के कर्मठ सम्मानित सदस्य शविन्द्र मँढोत्रा को गवर्नर, पंजाब और प्रशासक, चण्डीगढ़ द्वारा एडवाइज़री कमेटी में सदस्य मनोनीत किए जाने पर पुष्पगुच्छ, शाल व हिमाचल की शान पहाड़ी टोपी पहना कर सम्मानित किया। अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति जी ने इस मौक़े पर कहा कि यह मँढोत्रा का नाम प्रतिष्ठित सूची में आना समस्त हिमाचल व हिमाचली भाईचारे के लिए बहुत सम्मान कि बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *