व्यक्ति की शख्सियत का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाते हैं खेल – चंद्रकांत कटारिया
एसडीएम ने 68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 से किया उद्घाटन
पहले मैच में कर्नाटक ने उत्तराखंड को 24 रनों से हराया
पंचकूला, राखी: एसडीएम श्री चंद्रकांत कटारिया ने कहा कि खेल व्यक्ति की शख्सियत का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अधिक से अधिक खेलों, संस्थानों में करवाए जाने वाले शैक्षणिक मुकाबलों और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। एसडीएम ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए खेल भावना से खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया एसडीएम चंद्रकांत कटारिया स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ 68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियोगिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर-4 में उद्घाटन के लिए बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। मुख्यातिथि ने 25 टीमों द्वारा निकाले गए परेड मार्च की सलामी ली। सेक्टर-19 स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने बताया कि जिला पंचकूला को 68वें नेशनल स्कूल गेम प्रतियागिता के अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है। इसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों व बोर्ड संस्थानों की 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पांच अलग-अलग खेल मैदानों में प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता सात फरवरी तक चलेगी। पहला मैच कर्नाटक और उत्तराखंड के बीच खेला गया। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 107 रन बनाए। उत्तराखंड की टीम 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच को कर्नाटक की टीम ने 24 रनों से जीत लिया। इस मौके पर एसजीएफआई आब्जर्वर एवं उप-निदेशक सुनील भारद्वाज, जिला खेल अधिकारी नील कमल, सतलुज पब्लिक स्कूल के सीईओ कृत सराय, खंड शिक्षा अधिकारी डा. अनूप, जोगिन्द्र, सीमा और सुमन, एईओ दयानन्द, विपुल शर्मा, राष्ट्रीय टूर्नामेंट तकनीकी समिति के सदस्य ओम प्रकाश, अमरजीत कुमार, विपुल शर्मा, कोच मुकेश कुमार, कोच शुभकरन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। ये टीमें ले रहीं है प्रतियागिता में हिस्सा पंचकूला में होने वाली अंडर-17 प्रतियोगिता में अंध्र प्रदेश, उड़िसा, चंडीगढ़, छतीसगढ़, सीबीएसई वेल्फेयर स्पोट्स ऑग्रेनाजेशन, आईसीएसई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, आईपीएससी, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, करेल, केवीएस, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नवोदय विद्यालय, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।