स्वर संगम एंटरटेनर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गायन प्रतियोगिता ट्राइसिटी के सुर सम्राट के लिए आवेदन आमंत्रित

चण्डीगढ़, राखी: स्वर संगम एंटरटेनर्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ट्राइसिटी के सुर सम्राट के नाम से एक गायन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें उभरते हुए गायकों को अपनी प्रतिभा और संगीत के प्रति जुनून दिखाने के लिए एक आदर्श मंच मिलेगा। सोसाइटी के पदाधिकारियों चंचल सेनगुप्ता व राजीव मेनन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्रतिष्ठित जजों के एक पैनल के सामने संगीत के साथ लाइव परफॉरमेंस राउंड में प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा व शीर्ष तीन कलाकारों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए सम्मान प्राप्त करने के लिए चुना जाएगा। विजेताओं को टैगोर थिएटर में प्रसिद्ध गायकों के साथ प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने विवरण देते हुए बताया कि आयु 10 से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए रविवार, 8 दिसंबर को एवं 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के वयस्कों के लिए रविवार, 15 दिसंबर को सेक्टर 35-सी स्थित बंग भवन में ऑडिशन होंगे। उनके मुताबिक इच्छुकजन मोबाइल नंबर 8360848750, 7973015569  व 9988021127 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *